मसूरी। उत्तराखंड फिल्म से जुडे़ लेखक निर्देशक प्रदीप भंडारी ने अपने जीवन में किए गये संघर्षों पर पुस्तक कदम दर कदम जिंदगी लिखी जिसका लोकार्पण पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने एक समारोह में किया। पुस्तक में गढवाली फिल्मों, व एलबमों के लिए लिखे गढ़वाली एवं हिंदी गातों के अतिरिक्त कई कविताएं भी शामिल की गई हैं। लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षाविद मुकेश लाल सहित अतिथियों ने किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि प्रदीप भंडारी ने अपने जीवन में संघर्ष किया व यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कभी समझौतावादी रूख नहीं अपनाया बल्कि जरूरत पड़ने पर सरकार का विरोध भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुकेश लाल ने कहा कि प्रदीप भंडारी की पुस्तक से युवा पीढ़ी प्ररेणा लेगी कि किस तरह संघर्ष करके निखार लाया जाता है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि प्रदीप भंडारी के साथ उन्होंने भी संस्कृति के क्षेत्र में कार्य किया हैं। इस मौके पर प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज फेसबुक, व्हाटसएप् तथा मोबाइल के बढते प्रचलन ने नई पीढ़ी को पुस्तकों से दूर कर दिया है। साहित्य लेखन व पाठन से युवा दूर हो गया है। तथा बौद्धिक पराधीनता का आदि हो गया है। जब कि हर व्यक्ति में कल्पना व रचना की क्षमता होती है अगर इस ओर ध्यान दिया जाय तो यह साहित्य लेखन के रूप में समाज के सामने आती है जो समाज की पूंजी बन जाती है। इस पुस्तक को प्रकाशित करने का लक्ष्य भी युवा पीढ़ी को लिखने पढने की ओर रूचि बढाना है। रचनात्मकता मनुष्य के चरित्र निर्माण के लिए जरूरी है। इस मौके पर शूरवीर भंडारी, अनिल गोदियाल, आदि ने भी अपने विचार रखे व प्रदीप भंडारी को बधाई दी। कार्यक्रम में लोक गायक जीतेंद्र पंवार ने अपने लिखे गीत को गाकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन गंभीर ज्याड़ा ने किया। इस मौके पर उत्तराखंडी फिॅल्म अभिनेता कांता प्रसाद, संगीतकार संजय कुमोला, पदम गुर्साइं, डा. अमरदेव गोदियाल, देवेश्वर जोशी, कमल भंडारी, पूरण जुयाल, राजश्री रावत, मसूरी व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, कमल भंडारी, अनीता पुंुडीर, जशोदा शर्मा, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, माधुरी नौटियाल, भरोसी रावत, पुष्पा पडियार, संतोष बौथियाल, कमलेश भंडारी सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।
प्रदीप भंडारी की पुस्तक कदम दर कदम जिंदगी का लोकार्पण