मसूरी। म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में जिनेसिस कंपनी की ओर से रिसर्च एसोसिएट चैतन्य भणगे ने कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को भविष्य बनाने के टिप्स दिए। कालेज प्रांगण में आयोजित कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में विज्ञान के छात्रों के लिए एक विशिष्ट कार्यशाला भी आयोजित की गई। जिसमें जिनेसिस कंपनी की ओर से रिसर्च एसोसिएट चैतन्य भणगे ने भारतीय वायुसेना की ओर युवाओं के कम होते रूझान पर चिंता व्यक्त करते हुए कालेज के छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने न केवल इस संबंध में चिंताएं साझा की अपितु छात्रांे की राय जानने की चेष्टा भी की। इस क्र्रम में उन्होंने छात्रों के मध्य एक एक प्रश्नावली भी वितरित की और प्रत्येक छात्र से पृथक पृथक राय लेने का प्रयास किया जिसमें उन्होंने यह जानने की भी कोशिश की कि क्या विज्ञापन के माध्यम से युवाओं को भारतीय वायुसेना की ओर आकर्षित किया जा सकता है। यदि हॉ, तो वे विज्ञापन किस प्रकार के हो सकते हैं। उन्होंने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, तथा सोशल मीडिया की भूमिकाओं पर भी छात्रों की राय जानने का प्रयास किया। सत्र के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एसपी जोशी ने छात्रों को कैरियर के चयन में कई बिंदुओं पर जागरूक व सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने लक्ष्य निर्धारित करे कि उसे किस क्षेत्र में जाना है और उसकी तैयारी उसी हिसाब से करे ताकि सफलता हासिल कर सके। बिना लक्ष्य बनाये शिक्षा का कोई अर्थ नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत व लगन की जरूरत है। इस सत्र में कालेज के सौ से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। केरियर काउंसलिंग सत्र में कालेज के प्राध्यापक डा. प्रमोद भारतीय व डा. गंगा शरण भी मौजूद रहे।
एमपीजी कालेज में कैरियर काउंसिंलिग में भविष्य बनाने के टिप्स दिए।