हरिद्वार दिसम्बर (कुल भूशण षर्मा)
संयुक्त कर्मचारी संघर्श समिति ऋशिकुल एवं गुरूकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज हरिद्वार के तत्वाधान में डी0डी0ओं0 कोड बहाली को लेकर पूर्व निर्धारित आन्दोलन कार्यक्रम के द्वितीय चरण के द्वितीय दिवस को ऋशिकुल एवं गुरूकुल तथा मुख्य परिसर हर्रावाल आयुर्वेदिक कालेजों के कार्मिकों ने 10 बजे से 1 बजे तक तीन घण्टे का कार्य बहिश्कार करते हुये धरना प्रदर्षन किया।
खीमानन्द भट्ट, मोहित मनोचा,डी0एस0 सतकारी, ने कहा डी0डी0ओं0 कोड बहाली को लेकर तीनो परिसरों के कार्मिक आन्दोलित है किन्तु विष्वविद्यालय द्वारा आखें बन्द कर रखी है जबकि विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा कार्मिकों को होने वाली कठिनाईयो की जानकारी होने के बाद भी आन्दोलन को नजर अंदाज किया जाना भारी पडेगा।
संयोजक सचिव षिवनारायण सिंह एवं श्रीमति पूनम सिंह, दिनेष लखेड़ा प्रान्तीय महामंत्री ने बताया कि डी0डी0 ओ0 कोड बहाली को लेकर चलाया जा रहा आन्दोलन के तृतीय चरण के प्रथम दिवस 11दिसम्बर को दोनों कालेज (ऋशिकुल/गुरूकुल) में तालाबन्दी किये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है, प्रातः 10.30 बजे ऋशिकुल एवं गुरूकुल कालेजों में तालाबन्दी की जायेगी ।
धरना प्रर्दषन करने वालों में छतरपाल, चन्द्रप्रकाष, नितिन कुमार, राकेष, दीपक यादव, दिलबर सिंह सत्कारी, रमेष तिवारी , अषोक चन्दा्र, मंजू पाण्डेय, बीना षुक्ला, रविषंकर ज्योति नेगी, दिनेष कुमार, कल्लु, विनोद कष्यप, अनिल कुमार, रमेष पंत मोहित, ताजबर सिंह, लक्ष्मण प्रसाद्व वर्मा, आषुतोश गेरोला, बबलू, अरूण कुमार, आनन्दी षर्मा, कान्ता देवी, कला नेनवाल, षकुन्तला वर्मा, बीना मठपाल, नीता राणा, संघ्या रतूडी, पूजा, चन्द्रकला,बाला देवी,बुगली, डोली,कुसुम,बिमला आादि षामिल रहे।